नगरोटा सूरियां में हड़ताल का असर नहीं, तय रूटों पर दौड़ीं सरकारी, निजी बसें, क्या बोली यूनियन यहां जानें

नगरोटा सूरियां — नगरोटा सूरियां में प्राइवेट बस आपरेटरों ने हड़ताल में हिस्सा नहीं लिया और सभी प्राइवेट बसें सुचारू रुप से चलती रहीं, जबकि सरकारी बसें भी अपने निर्धारित रूटों पर रवाना हुईं। जिला कांगड़ा निजी बस प्राइवेट संघ के अध्यक्ष हैप्पी अवस्थी ने कहा कि हमें इस हड़ताल से कोई लेना देना नहीं है और हमारी सभी बसें सुचारू रूप से चलेंगी।
उन्होंने कहा कि पहले ही कोरोना के कारण सभी बस ऑपरेटर घाटे में चल रहे हैं। यह हड़ताल कुछ दूसरे संगठनों के बस चालक परिचालक कर रहे हैं, जबकि हमारी यूनियन की ओर से किसी हड़ताल का कोई भी आह्वान नहीं किया गया है।