नगरोटा में कोरोना के एक्टिव मरीज 150 पार

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रदेश सरकार की गंभीरता के बाद नगरोटा बगवां प्रशासन भी हरकत में आ गया है । बता दें कि नगरोटा बगवां में आज की तारीख में कोरोना से ग्रसित सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 150 को पार कर गया है, जबकि पांच से अधिक लोग अपनी जान से भी हाथ धो बैठे हैं । गुरुवार को स्थानीय एसडीएम शशि पाल नेगी ने कई विभागों, जिसमें पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग विशेष रूप से शामिल रहे, के साथ   बैठक कर रणनीति तय की । इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने बैठक में मौजूद स्थानीय व्यापार मंडल की तदर्थ समिति से भी कोरोना को रोकने में सहयोग की अपील की । प्रशासन का कहना है कि कोरोना को फैलने से कारोबारी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं तथा वे अपने परिसरों में कार्यरत कर्मचारियों की टेस्टिंग के साथ दुकानों में मास्क और सेनेटाइजर की अनिवार्यता सुनिश्चित करें।

श्री नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों का उपमंडल में अक्षरश पालन किया जाएगा तथा सामाजिक आयोजनों पर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से नजर रखेगा । उन्होंने इसी अपील के साथ निर्देशों के उल्लंघन पर कानूनी प्रावधानों की भी जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तीन सदस्य आधारित करीब 100 टीमें अभियान में काम कर रही हैं, जो प्रातः साढ़े नौ बजे से दो बजे तक हर घर की दहलीज पर दस्तक देंगी। उन्होंने सभी सरकारी व गैर सरकारी उपक्रमों में कार्यरत लोगों की सैंपलिंग को भी अनिवार्य बताया । प्रशासन ने मैरिज पैलेस मालिकों को भी निर्देशों की पालना के आदेश दिए तथा अपने परिसर में समारोहों के दौरान  उच्च स्तरीय हाइजीन सुनिश्चित करने, डिस्पोसेबल सामग्री इस्तेमाल करने, निर्धारित भीड़ की सीमा को न लांघने देने तथा कामगरों की सैंपलिंग करवाने को कहा।