नशे की खेप संग साढ़े 14 लाख कैश बरामद

By: दिव्य हिमाचल टीम-ठाकुरद्वार, इंदौरा Nov 30th, 2020 12:45 am

छन्नी बेली में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मारा छापा; सोने-चांदी के गहने भी लिए कब्जे में, महिला पकड़ी

नशे के कारोबार में मशहूर गांव छन्नी वेली में नशे के कारोबारियों पर पुलिस रोजाना कार्रवाई कर तस्करों को नशे सहित काबू कर रही है, परंतु फिर भी कई नशा तस्कर बेपरवाह होकर नशे के कारोबार को अंजाम दे रहे है। शनिवार रात फिर डमटाल पुलिस ने गांव छन्नी बेली में गुप्त सूचना के आधार पर एक रिहायशी मकान में दबिश देकर तलाशी लेने पर 259 ग्राम चिट्टा और 1091 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल तथा 1450450 रुपए की नकदी व 62 ग्राम सोने सहित 466 ग्राम चांदी के आभूषणों को भी कब्जे में लेने में सफलता हासिल है। इस कार्रवाई में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। डीएसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि यह सारी कार्रवाई थाना डमटाल में तैनात प्रोवेशनल डीएसपी देवराज की अगवाई में पुलिस की टीम द्वारा अमल में लाई गई है।

डीएसपी नूरपुर ने बताया कि  छन्नी वेली गांव में धर्मवीर निवासी  छन्नी वेली, राज कुमारी पत्नी सृजन सिंह व मोनिका पत्नी धर्मवीर  के रिहायशी मकान की देर रात्रि तालाशी लेने के दौरान गोविंदा के कमरे के अंदर लगी एलसीडी पैनल के नीचे बने स्लाइड के नीचे बनाए गए लकड़ी की प्लाई के बॉक्सों को चेक करने पर 259 ग्राम चिट्टा और 1091 नशीले कैप्सूल ओर साढे 15 लाख रुपए के से ऊपर की नकद राशि  बरामद की गई है।  इस कार्रवाई में राज कुमारी पत्नी सृजन को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि धर्मवीर व उसकी पत्नी मोनिका रात को अपने कमरे के पिछले दरवाजे से मौका देख कर भाग गए है।  पुलिस ने नशे की खेप, नकदी और आभूषणों को कब्जे में लेकर  छानबीन शुरू कर दी है। गोविंदा और इसका पूरा परिवार छन्नी वेली गांव का प्रमुख चिट्टे का तस्कर माना जाता है और इस परिबार पर पहले भी नशे की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App