नवजात बच्चों की केयर पर किए जागरूक, जागरूकता सप्ताह डा. देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में रूपनगर में मनाया

By: निजी संवाददाता — रूपनगर Nov 19th, 2020 12:06 am

स्वास्थ्य विभाग रूपनगर द्वारा नवजात बच्चों की संभाल की अहमियत को यकीनी बनाना तथा लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता सप्ताह सिविल सर्जन रूपनगर डा. देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में सिविल अस्पताल रूपनगर में मनाया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि यह सप्ताह 15 से 21 नवंबर, 2020 तक मनाया जाएगा। जिसकी थीम ‘स्वास्थ्य केंद्र पर प्रत्येक स्थान पर नवजात बच्चे की संभाल संबंधी गुणवत्ता को यकीनी बनाना’ है। स्वास्थ्य विभाग जच्चा-बच्चा के उत्तम स्तर की देखभाल हेतु प्रयत्नशील है।

 इस मौके पर बच्चों के माहिर डा. गुरप्रीत कौर सिविल अस्पताल रूपनगर ने बताया कि बच्चे के जन्म से तुरंत बाद पहला गाढ़ा पीला दूध पिलाना जरूरी है क्योंकि मां के पहले दूध से बच्चे को बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। इसलिए पहले छह महीने सिर्फ बच्चे को मां का दूध ही पिलाना चाहिए तथा इसके बाद पूरक आहार शुरू कर देना चाहिए, जिसमें छह से आठ महीने के बच्चे को आधा कटौरी आहार दिन में दो-तीन बार, नौ से 12 महीने के बच्चे को आधा कटौरी दिन में 3-4 बार, 12-23 महीने के बच्चे को आधा कटौरी आहार दिन में चार-पांच बार देना  चाहिए। इस तरह बच्चे का संपूर्ण विकास होता है। बच्चा संतुष्ट तथा स्वस्थ रहता है। इसके अलावा बच्चों का टीकाकरण भी समय पर करवाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App