नेगेटिव रिपोर्ट 96 घंटे मान्य

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना Nov 26th, 2020 12:10 am

ऊना में एसडीएम ने कारोबारियों-टैक्सी आपरेटरों से बैठक में किया खुलासा

ऊना एसडीएम ऊना डा. सुरेश जसवाल ने बुधवार को जिला मुख्यालय पथ परिवहन निगम, टैक्सी आपरेटर, होटल ढाबा मालिक, व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण रोकथाम के बारे में बैठक की। उन्होंने होटल ढाबा मालिकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी कामगार बिना कोविड टेस्ट करवाएं काम पर उपस्थित न हो तथा 96 घंटे तक ही नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट की वैधता मान्य होगी। एसडीएम ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेनेटाइजर व्यवस्था के साथ-साथ बसों में कंडक्टर, सवारियों को भी कोविड सुरक्षा नियमों का पालन बारे अवगत करवाएं तथा टैक्सी मालिक ड्राइवरों का नियमित रूप से कोविड टेस्ट करवाना सुनिश्चित करें। आईएसबीटी ऊना में भी यात्रियों को कोविड सुरक्षा नियमों की अनुपालना बारे सावधान करवाएं। एसडीएम ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे ‘नो मास्क नो सर्विस’ तथा नो मास्क चालान’ पर ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करें। इसके अलावा प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मियों के भी सुरक्षा नियमों की अनुपालना करवाएं।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, सामुदायिक अथवा धार्मिक समारोह के आयोजन की सूचना देने की जिम्मेदारी संबंधित पंचायत प्रधान, सचिव व पटवारी की होगी।  उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लें तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें। सरकार के प्रयासों में सहभागी बनकर अपनी व अपनों की जीवन रक्षा में योगदान दें। बैठक में आरएम एचआरटीसी दर्शन सिंह, बीएमओ बीके धीमान, तहसीलदार ऊना विजय कुमार राय, नायब तहसीलदार मैहतपुर सुरेंद्र कुमार, प्रधान टैक्सी यूनियन ऊना जयसिंह, सुरेंद्र, राजेंद्र कुमार व प्राइवेट आपरेटर पवन ठाकुर, जीएम एमआरसी गु्रप आईएसबीटी प्रवेश कुमार, प्रधान टेंट एवं बंक्वैट यूनियन निर्जन पुरी, रामपाल सैणी व बलदेव सैणी, व्यापार मंडल से प्रिंस राजपूत सहित होटल व ढाबा मालिक उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App