एनटीपीसी हिमाचल में लगाएगी दो बिजली प्रोजेक्ट, चिनाब पर लगेंगी परियोजनाएं

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो— बिलासपुर Nov 27th, 2020 1:56 pm

बिलासपुर — नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन यानी एनटीपीसी हिमाचल में दो बिजली प्रोजेक्ट लगाएगी। लाहुल-स्पीति जिला में चिनाब बेसिन पर यह प्रोजेक्ट लगेंगे। एक प्रोजेक्ट सेली में 400 मेगावाट और दूसरा 120 मेगावाट क्षमता का प्रोजेक्ट उदयपुर के पास मियाल नाला पर स्थापित किया जाएगा। इस बाबत जल्द ही राज्य सरकार के साथ एग्रीमेंट साइन किया जाएगा। हालांकि, सरकार ने पहले ही चयनित जगहों को डिवेल्प करने के लिए अधिकृत कर दिया है।

रोहतांग टनल बनने से दोनों प्रोजेक्टों का कार्य 12 महीने किया जा सकेगा। यह खुलासा एनटीपीसी कोलडैम परियोजना प्रमुख एनएस ठाकुर ने किया है। उन्होंने बताया कि लाहुल-स्पीति जिला में दोनों प्रोजेक्टों को लगाने के लिए राज्य सरकार से वार्ता हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App