Coronavirus in Himachal: पहली बार एक दिन में कोरोना के रिकार्ड 1026 मरीज मिले, 12 की मौत

By: स्टाफ रिपोर्टर, शिमला Nov 30th, 2020 12:13 am

शिमला –हिमाचल में कोरोना संक्रमण ने रविवार को अपना प्रचंड रूप दिखाया और प्रदेश में पहली बार एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की संख्या एक हजार से पार चली गई। हिमाचल में रविवार को रिकार्ड 1026 मरीज सामने आए, जबकि 12 संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों में तीन कुल्लू जिला से, तीन मंडी जिला से, दो शिमला जिला से, दो कांगड़ा जिला से तथा एक-एक मरीज चंबा व हमीरपुर जिला से है।

इसके साथ हिमाचल में कोरोना से अब तक 625 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर, रविवार को प्रदेश में सामने आए 1026 मामलों में से सबसे ज्यादा 398 मामले शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 161, कुल्लू में 120, सोलन में 81, कांगड़ा में 79, बिलासपुर में 45, ऊना में 41, हमीरपुर में 36, किन्नौर में 33, लाहुल-स्पीति में 17, चंबा में दस तथा सिरमौर में पांच नए मामले सामने आए हैं।

इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 40 हजार को पार करते हुए अब 40003 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि रविवार को 940 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 30693 हो गई है।

हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 8644 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए रविवार कोे 3873 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 2791 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 416 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 666 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। रविवार को मिले बाकी पॉजिटिव शनिवार के शेष सैंपल्स की जांच में से हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            525941

कुल नेगेटिव           485245

कुल पॉजिटिव         40003

ठीक हुए           30693

उपचाराधीन           8644

कोरोना से मौत        625


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App