पेन डाउन स्ट्राइक को बनाई रणनीति

By: स्टाफ  रिपोर्टर- बनीखेत Nov 23rd, 2020 12:22 am

बनीखेत में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सभागार में किया मंथन

 बनीखेत-न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ खंड बनीखेत की बैठक रविवार को लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस के सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान 24 नवंबर को प्रस्तावित पेन डाउन स्ट्राइक के सफल आयोजन को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता खंड इकाई के अध्यक्ष दिनेश चौहान ने की।

खंड महासचिव ओमप्रकाश आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बनीखेत खंड में लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति, कृषि, बागबानी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, पशुपालन, आयूष, राजस्व, वन विभाग और विद्युत बोर्ड इत्यादि में 24 नवंबर को सुबह ग्यारह से दोपहर एक बजे तक कामकाज ठप रहेगा। हमारा अंतिम लक्ष्य पुरानी पेंशन बहाली ही है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के कोषाध्यक्ष सुधीर बलौरिया, महिला कार्यकारिणी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसजीत कौर, पशुपालन विभाग से शोभनाथ यादव, शारीरिक शिक्षक महासंघ से अविनेश टंडन और खंड इकाई के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App