पंचकूला सेक्टर-20 में पार्क प्रशासन की अनदेखी का शिकार

By: निजी संवाददाता— पंचकूला Nov 20th, 2020 12:02 am

आल पार्क डिवेलपमेंट सोसायटी पंचकूला के प्रधान एवं जजपा जिला अध्यक्ष  (शहरी) ओपी सिहाग ने कहा कि सेक्टर-20 जो आबादी के हिसाब से पंचकूला का सबसे बड़ा सेक्टर है में 116 ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज के अलावा दो गांव फतेहपुर, कुंडी, आशियाना फ्लैटस, एक मरला कालोनी, मार्केट कमेटी, अनाज मंडी, फल व सब्जी मंडी के अतिरिक्त शहर की सबसे बड़ी मार्केट भी है। अगर हम ट्रैफिक के हिसाब से देखें, तो यहां सबसे ज्यादा टै्रफिक की समस्या है। इसके अलावा साथ लगता पंजाब का पीरमुच्छला एरिया का भी ट्रैफिक सेक्टर-20 के लिए मुसीबत बना हुआ है।

 इतने बड़े सेक्टर के लिए मात्र तीन-चार पार्क हैं। इसमें से एक वैल मेनटेन पार्क, जो जीएचअस 42-43 के सामने था, राजनीति की भेंट चढ़ गया। आज वह जंगल बनने के कगार पर है। दूसरा एक अच्छा पार्क, जो नगर निगम पंचकूला के सौजन्य से डिवेलप हुआ था। पर सुनने में आ रहा है कि नए आशियाना फ्लैटस के लिए इसे तोड़ा जाएगा। इस बारे में जल्द ही सेक्टर-20 के जनप्रतिनिधियों व प्रमुख लोगों के साथ नगर निगम पंचकूला के आयुक्त व एचअस वीपी के प्रशासक से मिलकर मॉडल पार्क के लिए फिर से पार्क विकास समिति बनाने व अशियाना फ्लैटस का निर्माण न करने बारे मांगपत्र सौंपा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App