पेट्रोल-डीजल के लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Nov 22nd, 2020 12:01 am

नई दिल्ली — पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई। शुक्रवार को 48 दिनों तक लगातार स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों में डीजल के दाम 20 से 23 पैसे और पेट्रोल के 15 से 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। कल देश के चार बड़े महानगरों में डीजल के दाम 22 से 25 पैसे और पेट्रोल के 17 से 20 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। दिल्ली में डीजल 20 पैसे और पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है।

अमरीका में पिछले सप्ताह तेल भंडार में बढ़ोतरी और ओपेक सदस्यों के उत्पादन में बढ़ोतरी पर सहमति जताने से हालांकि कच्चे तेल के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी थी। घरेलू बाजार में इससे पहले डीजल के दाम में अंतिम बार संशोधन दो अक्टूबर को हुआ था,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 58 दिन से स्थिर थीं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को सात से आठ पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.38 रुपए, जबकि डीजल 70.88 रुपए प्रति लीटर हो गए। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 88.09 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.34 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में पेट्रोल 82.95 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.45 रुपए प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.37 रुपए प्रति लीटर रही। आईओसीएल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। (कीमत रुपए प्रति लीटर में….

शहर डीजल पेट्रोल

दिल्ली 70.88 81.38

मुंबई 77.34 88.09

कोलकाता 74.45 82.95

चेन्नई 76.37 84.46


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App