पुलिस प्रोमोशन कोर्स 15 दिसंबर से

By: स्टाफ रिपोर्टर - सुजानपुर Nov 27th, 2020 12:01 am

डीजीपी ने दी जानकारी, डरोह में पासिंग आउट परेड आज

प्रदेश में 15 दिसंबर से पुलिस प्रोमोशन कोर्स शुरू किए जाएंगे। 27 नवंबर को पासिंग आउट परेड के बाद करीब दो सप्ताह का विराम देने के बाद प्रोमोशन कोर्स को शुरू किए जाएंगे। यह जानकारी हिमाचल पुलिस महानिदेशक डीजीपी संजय कुंडू ने गुरुवार को सुजानपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। वह गुरुवार को शिमला से पीटीसी डरोह जा रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस न्यायालय से इस लंबित मामले को अपने पक्ष में कर चुकी है। उसी के चलते 15 दिसंबर से पुलिस प्रोमोशन कोर्स शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को पीटीसी डरोह में पुलिस ट्रेनीज की पासिंग आउट परेड हो रही है, जिसमें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस पासिंग आउट परेड में करीब 1050 पुलिस ट्रेनिंग पासआउट होंगे।

 इसके साथ-साथ वहां 320 मैन बैरक की आधारशिला भी राज्यपाल रखेंगे, जिस पर करीब 13 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य दो इनॉगुरेशन कार्य होंगे, जिन पर करीब 40-40 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। वहीं, डीजीपी ने कहा कि अब तक करीब 92 पुलिसकर्मी की मृत्यु हुई है, जिसमें 26 दुर्घटनाओं में, जबकि 66 नैचुरल डेथ केस हैं। इसे देखते हुए एक्सीडेंटल डेथ पर 30 लाख  रुपए और नैचुरल डेथ पर दो लाख रुपए देने का प्रावधान रखा गया है।

सवा करोड़ जुर्माना

पुलिस प्रमुख ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक थाने में ऑक्सीमीटर मशीनें फिट करवाई जा रही हैं, ताकि पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य निरीक्षण वहीं पर हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अब तक करीब सवा करोड़ रुपए मास्क जुर्मानाराज्य पुलिस वसूल चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App