प्रबंध जांच दी जरूरी हिदायतें, स्वच्छ भारत मिशन अर्बन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने किया नंगल नगर काउंसिल का दौरा

By: निजी संवाददाता— नंगल Nov 20th, 2020 12:06 am

स्वच्छ भारत मिशन अर्बन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूर्ण सिंह यादव ने नंगल नगर काउंसिल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां नगर काउंसिल की ओर से शहर में चल रहे सफाई प्रबंधों का जायजा लिया। वहीं सोर्स सैग्रीगेशन (गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग घरों से उठाना) प्रोसेसिंग यूनिट, एमआरएफ शेड व शहर के अलग-अलग स्थानों, पार्कों में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओडीएफ के संबंध में बढि़या पब्लिक टॉयलट को भी चैक किया, वहीं सफाई प्रबंधों संबंधी जरूरी दस्तावेजों को भी जांचा।

 इस सारी प्रक्रिया के दौरान उन्होंने शहर में चल रहे कार्यों पर तसल्ली प्रकट करते हुए काउंसिल अधिकारियों को हिदायत दी कि शहर को कूड़े-कचरे से मुक्त कर फाइव स्टार व स्वच्छ सर्वेक्षण में बढि़या स्थान हासिल करने के लिए अपने कार्यों में और तेजी लाएं, ताकि नंगल शहर सर्वेक्षण में पहला स्थान प्राप्त कर सके। इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी मनजिंद्र सिंह, चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर मुकेश शर्मा, सैनेटरी इंस्पैक्टर बलविंद्र सिंह, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर पूनम के अलावा पीएमआईडीसी के स्टाफ से आशीष आदि भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App