प्रदेश चयन आयोग ने फिर खोला नौकरियों का पिटारा, विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 290 पद

By: सुरेंद्र ठकुर — हमीरपुर Nov 20th, 2020 12:08 am

 आवेदन शुरू होने की तिथि — 21, नवंबर 2020

 आवेदन की अंतिम तिथि — 20, दिसंबर 2020

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने एक बार फिर बेरोजगारों के लिए नौकरी का पिटारा खोला है। 34 पोस्ट कोड्स के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में 290 पद भरे जाएंगे। सबसे अधिक पद हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड में भरे जाने हैं। बिजली बोर्ड में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 73 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2020 तय की गई है। 21 नवंबर 2020 से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा शुरू हो जाएगी।

इसके साथ ही आयोग ने आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से आग्रह किया है अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन को पूरा कर लें, क्योंकि अंत में जाकर अभ्यर्थी आवेदन की कोशिश करते हैं। बेवसाइट पर ट्रैफिक अधिक हो जाने के कारण प्रोसेसिंग धीमी हो जाती है तथा आवेदन करने में दिक्कतें पेश आती हैं। ऐसे में समय रहते ही इन पदों के लिए आवेदन कर लें।  हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App