प्रधानमंत्री मोदी ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया, पुत्र फैजल से की बात

दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री पटेल का कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते गुड़गांव के वेदांता अस्पताल में अस्पताल में उपचार चल रहा था जहां उनकी मृत्यु हो गई।
श्री मोदी ने एक ट्वीट संदेश में कहा है, “अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में लंबे समय तक समाज की सेवा की। अपनी तीक्ष्ण बुद्धि के लिए जाने जाने वाले श्री पटेल का कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में योगदान हमेशा याद किया जाएगा।”
उनके पुत्र फैजल से बात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। भगवान से प्रार्थना है की अहमद भाई की आत्मा को शांति प्रदान करें।