रोहित-इशांत को आस्ट्रेलिया जाना ही नहीं था; भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बोला; गलत जानकारी फैलाना सही नहीं

By: एजेंसियां— मुंबई Nov 26th, 2020 12:06 am

रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया न जाने को लेकर उठ रहे विवाद पर बीसीसीआई ने स्थिति स्पष्ट की है। बोर्ड की ओर कहा गया है, रोहित और ईशांत वैसे भी टीम का हिस्सा नहीं थे। चार टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। अब जब विराट कोहली वापस आ रहे हैं तो हमें उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया में ही रूकेंगे। रोहित की फिटनेस का आकलन 11 दिसंबर को किया जाएगा। इसके बाद ही तय किया जाएगा कि क्या वह टेस्ट मैच खेलने के लायक हैं अथवा नहीं। मामले को करीब से देख रहे एक सूत्र ने बताया, अब समस्या यह है कि आस्ट्रेलिया में 14 दिन का क्वारंटाइन करना जरूरी है। अगर उन्हें 12 तारीख को जाने की इजाजत मिल भी जाए तो वह कैसे जाएंगे?

 कोई कमर्शल फ्लाइट जा भी नहीं रही। अगर वह चले भी जाएं तो उन्हें दो सप्ताह तक अकेले क्वारंटाइन रहना होगा। वह कब उपलब्ध होंगे यह फिटनेस का सवाल है। अगर रोहित टेस्ट मैच खेलना चाहते और उन्हें फिट होने का पूरा विश्वास होता, तो वह टीम के साथ 12 नवंबर को ही बाकी टीम के साथ आस्ट्रेलिया चले जाते। बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि रोहित और ईशांत कभी आस्ट्रेलिया नहीं जा रहे थे। सूत्र ने कहा, अगर कोई गलत खबर फैला रहा है तो यह अच्छी बात नहीं है। जहां ईशांत की बात है, तो इसका फैसला करीब एक महीना पहले किया गया था। तब एनसीए निदेशक राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई अधिकारियों को लिखा था, ईशांत को फिट होने के लिए करीब चार सप्ताह का वक्त लगेगा और इसके बाद मैच फिटनेस हासिल करने के लिए उन्हें और तीन से चार सप्ताह का वक्त लगेगा। यानी 17 दिसंबर को (पहला टेस्ट शुरू होने की तारीख), तक वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App