रॉयल स्टार बना टी-20 विजेता; मैन ऑफ  दि सीरीज हर्ष गिल, मैन ऑफ दि मैच रमन वालिया, अजयदीप चुने

By: निजी संवाददाता — नारायणगढ़ Nov 18th, 2020 12:01 am

स्टार स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दीपावली उत्सव पर क्रिकेट की द्विपक्षीय टी-20 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्लब की रॉयल स्टार, रॉक स्टार दो टीमों ने भाग लिया। रॉयल स्टार के कप्तान  सुमनी व रॉक स्टार के कप्तान मुस्ताक खान रहे। रॉयल स्टार ने टॉस जीत कर पहले मैच में बॉलिंग का निर्णय लिया। शुरुआती स्पेल में सदीक चौहान चार ओवर में तीन विकेट व सुभाष काला की दो विकेट के साथ किफायती गेंदबाजी ने रॉक स्टार को रक्षात्मक खेल के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद दिनेश धारी और सुमनी डडवाल के कसी हुई गेंदबाजी व हर्ष गिल ने धारदार बोलिंग कर पांच विकेट हासिल किए, जिसके चलते निर्मल सिंह निम्मा के 52, कमल भट्टी 16, जावेद 12 की पारी के बावजूद रॉक स्टार 116 रन पर सिमट गई। 117 रन का लक्ष्य का पीछा करनी उतरी रॉयल स्टार की शुरुआत खराब रही। जावेद व मुस्ताक ने शुरू में ही दो-दो विकेट झटक दिए व एक बार रॉयल स्टार का स्कोर चार ओवर में चार विकेट खोकर सात रन था।

  रमन वालिया का साथ अमन व हर्ष गिल  ने दिया और रमन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 19 ओवर में ही जीत दिला दी। रमन वालिया ने 55 रन की पारी खेली। दूसरे मैच में रॉक स्टार की तरफ़  कमल भट्टी, विकास भागल जावेद व ब्रेकन ने  अच्छी बॉलिंग की, लेकिन  अजयदीप  47 रन के साथ ज्ञानचंद, रमन, विकास डांग एसन्नी, शैंपू  की छोटी उपयोगी परियों की साथ हुई साझेदारी के बलबूते रॉयल स्टार ने 136 रन बनाए। 137 के  लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉक स्टार निर्धारित 20 ओवर में संजीव के 38 रन, तैयब हुसैन 27 राजेश शर्मा 18 की पारियों के साथ 118 रन ही बना पाई। रॉयल स्टार के हर्ष गिल ने एक बार फिर पांच विकेट लेकर रॉक स्टार को बैक फुट पर धकेल दिया। दिनेश धारी ने क्रूशियल स्थिति में दो गेंद पर दो विकेट, सुमनी डडवाल, राशिद व सदीक ने किफायती बॉलिंग के साथ  एक-एक विकेट हासिल किया। मैन ऑफ  दि सीरीज हर्ष गिल तथा मैन ऑफ  दि मैच रमन वालिया व अजयदीप सिंह चुने गए। वहीं कैच ऑफ दी मैच अमन व विकास डांग को चुना।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App