सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दस जनवरी को, 19 से ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Nov 7th, 2020 4:45 pm

नई दिल्ली — सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा दस जनवरी को होगी। रक्षा मंत्रालय ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि देशभर के 23 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में स्थित 33 सैनिक स्कूलों में छठी और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) आगामी दस जनवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी। उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 19 नवंबर तक ऑनलाइन कर सकेंगे।

उम्मीदवार एआईएसईईडाटएनटीएडाटएनआईसीडाटइन पंजीकरण के बाद आवेदन जमा कर सकेंगे। इसके बारे में विस्तृत जानकारी बुलेटिन एनटीए की साइट पर उपलब्ध है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 से सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को भी 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है। सभी 33 सैनिक विद्यालयों में कक्षा छठीं में प्रवेश के लिए अब लड़कियां भी प्रवेश परीक्षा दे सकेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App