सेंसेक्स 110 अंक लुढ़का; निफ्टी 18 अंक फिसल

By: एजेंसियां —मुंबई Nov 27th, 2020 4:59 pm

मुम्बई- अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच ऊर्जा, आईटी, टेक और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 110.02 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट में 44,149.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.05 अंक यानी 0.14 प्रतिशत फिसलकर 12,968.95 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 44,325.03 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 44,407.28 अंक के दिवस के उच्चतम और 43,995.41 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.25 प्रतिशत यानी 110.02 अंक की गिरावट में 44,149.72 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 12 कंपनियां हरे निशान में और 18 लाल निशान में बंद हुई।

निफ्टी भी तेजी में 13,012.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 13,035.30 अंक के दिवस के उच्चतम और 12,914.30 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.14 प्रतिशत लुढ़ककर 12,968.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियां गिरावट में और 15 तेजी में रहीं जबकि एक कंपनी के शेयरों के दाम अपरिवर्तित बंद हुए।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 1.14 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.40 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगशैंग 0.28 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.29 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरुआत कारोबार में जर्मनी के डैक्स में 0.35 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App