शिक्षा बोर्ड की एसओएस ब्रांच के दो कर्मी पॉजिटिव

By: नगर संवाददाता—धर्मशाला Nov 25th, 2020 12:01 am

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में मंगलवार को दो कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। बोर्ड प्रशासन द्वारा अब तक 200 कर्मियों व अधिकारियों के कोविड टेस्ट करवाए जा चुके हैं। मंगलवार को बोर्ड परिसर में 150 अधिकारियों व कर्मियों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से दो कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मंगलवार को एसओएस शाखा के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते संबंधित शाखाओं को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

परीक्षा केंद्र में नहीं बिठाए जाएंगे संक्रमित अभ्यर्थी

शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों व निजी प्रशिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों से वर्चुअल मीटिंग की। बैठक में कोविड-19 के मध्यनजर कुछ दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने से पूर्व सेनेटाइजर व साबुन या पानी से हाथ धुलवाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाया जाए। संक्रमित परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में न बिठाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App