शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन श्रीगुरु तेग बहादुर कालेज ‘ए’ ग्रेड से प्रमाणित

By: निजी संवाददाता— श्रीआनंदपुर साहिब Nov 21st, 2020 12:05 am

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन चल रहे स्थानीय श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा कालेज को बंगलूर की संस्था नेक की तरफ से 2024 तक ‘ए’ ग्रेड के साथ प्रमाणित किया गया है। इन शब्दों को व्यक्त करते हुए श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा कालेज श्रीआनंदपुर  साहिब के प्रिंसीपल डा. जसवीर सिंह ने कहा कि श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा कालेज को बीते समय में खोज, अकादमिक, सांस्कृतिक और खेल के क्षेत्र में अहम प्राप्तियों के चलते 2024 तक ‘ए’ ग्रेड के साथ पुनः प्रमाणित किया गया है, जो कि छात्रों, अध्यापकों और समूचे इलाके के लिए मान वाली बात है।

प्रिंसीपल डा. जसवीर सिंह ने बताया कि नेक की तरफ से 2015 में कालेज के समूचे रूप में मूल्यांकन करते कालेज को ए ग्रेड दिया था और नेक की तरफ से कालेज को यह स्टेटस इस साल 2020 तक के लिए दिया गया था।  कालेज प्रशासनिक समिति के प्रधान गोबिंद सिंह, कालेज प्रशासनिक समिति के आनरेरी सचिव  डा. दलजीत सिंह चीमा, अमरजीत सिंह चावला, सुरिंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App