हिम सुरक्षा अभियान का शुभारंभ, सदर विधायक ने दिखाई हरी झंडी

By: Nov 26th, 2020 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा-सदर विधायक पवन नैय्यर ने बुधवार को प्रदेशव्यापी हिम सुरक्षा अभियान की चंबा जिला में विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। उन्होंने स्थानीय परिधि गृह परिसर में आशा कार्यकर्ताओं की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इस मौके पर कार्यवाहक अतिरिक्त उपायुक्त दीप्ति मंढोत्रा, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम भारद्वाज भी विशेष तौर से मौजूद रहे। तदोपरांत उपायुक्त कार्यालय के कान्फ्रेंस हाल में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक पवन नैय्यर ने बताया कि यह अभियान प्रदेश भर में 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से स्वस्थ्य विभाग द्वारा कोरोना महामारी, क्षय रोग व कुष्ठ रोग और अन्य गैर संचारी रोगों के बारे में स्वास्थ्य विभाग और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर एक्टिव केस फाइंडिंग के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के मामले बढ़े हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा महत्त्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इसी के दृष्टिगत हिम सुरक्षा अभियान को भी शुरू किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से डरने की आवश्यकता नहीं है अपितु इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने लोगों से एहतियातन सावधानियां और सरकार द्वारा निर्धारित किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने का भी आह्वान किया। कार्यवाहक अतिरिक्त उपायुक्त दीप्ति मंढोत्रा ने कहा कि कोरौना वायरस संक्रमण के प्रसार के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्धारा एक कार्य योजना को तैयार किया गया है। कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्त्वपूर्ण विभागों की भूमिका को तय करने के अलावा फीडबैक के आधार पर कार्य व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है। सीएमओ चंबा डा.राजेश गुलेरी ने इस अभियान के तहत जिला की लगभग पांच लाख से अधिक की आबादी की स्वास्थ विभाग की छह सौ टीमों द्वारा स्क्रीनिंग की जाएगी। इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता की टीम डोर-टू-डोर जाकर कोरोना, क्षय रोग और कुष्ठ रोग के साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप व हृदय रोग जैसे गैर संक्रामक रोगों से ग्रस्त लोगों की जानकारी एकत्रित करेगी। इस अभियान के दौरान गांव व शहरों के मजदूर व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. करण हितेषी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App