सनराइज स्कूल की छात्रा कृतिका ने आईआईटी रुड़की में हासिल की सीट

नालागढ़ उपमंडल के सनराइज पब्लिक स्कूल बरुणा के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम फहरा कर स्कूल सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल के विद्यार्थियों ने आईआईटी व बी फार्मेसी में जगह सुनिश्चित करके विद्यालय का नाम चमकाया है। स्कूल के अध्यक्ष कुलवंत राणा ने आईआईटी रूड़की में सीट हासिल करने वाली छात्रा कृतिका को विद्यालय में उनके अभिभावकों सहित बधाई दी। कुलवंत राणा ने बताया कि स्कूल की छात्रा कृतिका चौधरी ने जेईई एडवांस में 1164वां अंक हासिल करके आईआईटी रूड़की में कैमिकल इंजीनियरिंग में सीट हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। इस छात्रा ने 2019 में जमा दो की परीक्षा इसी स्कूल से पास की है और उसके बाद कृतिका को आईआईबीआर मोहाली में सीट मिल गई थी।

उन्होंने बताया कि स्कूल के अन्य विद्यार्थियों में पीयू चंडीगढ़ में अर्चना व पूजा को बी फार्मेसी, अंजिल को बीएससी कैमिस्ट्री, भावना के बीएससी बायो कैमिस्ट्री में दाखिला मिला है, जबकि सिमरणजीत, सिमरण, धनप्रीत व अमिक्षा को बी फार्मेसी में सरकारी कालेज रोहडू़ में दाखिला मिला है। ज्योति को गुरूनानक देव विवि अमृतसर में बीएससी ऑनर्स कैमिस्ट्री में दाखिला मिला है। चार छात्र अभिषेक, यशप्रीत, यतिन भल्ला व लखविंदर सिंह का चयन सरकारी पॉलीटेक्निक कालेज सुंदरनगर में इलेक्ट्रिक इंजनियरिंग में हुआ है। उन्होंने इन विद्यार्थियें की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए इन्हें व इनके अभिभावकों को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अध्यापक भी इसके लिए श्रेय के पात्र है, जिनकी लगन व मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने यह मुकाम हासिल किया है।