तीन पुलिस जवानों समेत 29 को कोरोना

By:  दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा Nov 26th, 2020 12:24 am

चंबा में संक्रमण का बड़ा हमला; 11 लोगों ने वायरस से जीती जंग, 277 में से 156 सैंपल नेगेटिव

 चंबा-जिला चंबा में बुधवार को चुवाड़ी पुलिस थाना के तीन कर्मियों सहित कुल 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ग्यारह लोगों को होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण होने पर चिकित्सीय निगरानी से छुट्टी दे दी गई है। बुधवार को शहर के मुगला मोहल्ले में एक साथ सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजीटिव लोगों को चिन्हित कोविड केयर फेसिल्टी में शिफ्ट किया जा रहा है। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 नंवबर को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से 277 सैंपल एकत्रित करके जांच के लिए मेडिकल कालेज की आरटीपीसीआर लैब में भेजे गए थे। इनमें 156 सैंपल जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। 21 सैंपल की जांच चल रही है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट पर 151 सैंपल जांचे गए हैं। इनमें 28 सैंपल पॉजीटिव और 123 नेगेटिव आए हैं। मंगलवार के 35 पैंडिंग सैंपल में एक पॉजिटिव और नौ नेगेटिव आए है। 25 सैंपल की अभी रिपोर्ट आना बाकि है। बुधवार को ग्यारह लोगों के होम आइसोलेशन में स्वस्थ होने पर चिकित्सीय निगरानी से छुटटी दे दी गई है। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि बुधवार को कोरोना के 29 नए मामले सामने आए है। उन्होंने बताया कि बुधवार को ग्यारह लोगों को छुट्टी भी दी गई है। उन्होंने बताया कि अब चंबा जिला में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या एक बार फिर बढ़कर 269 हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App