ऊना में 24 फुटबाल कोच तैयार

By: नगर संवाददाता — ऊना Nov 12th, 2020 12:06 am

कोविड-19 के चलते खेलकूद और अन्य प्रशिक्षण गतिविधियां दोबारा शुरू होने के बाद देश का पहला डी-लाइसेंस फुटबाल कोर्स जिला ऊना के हरोली उपमंडल में स्थित खड्ड फुटबाल स्टेडियम में करवाया गया। अखिल भारतीय फुटबाल संघ द्वारा इस कोर्स को करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना को चुना गया। इस कोर्स में देश भर से करीब दो दर्जन प्रतिभागियों ने शिरकत की। प्रशिक्षक मंगेश देसाई प्रतिभागियों को फुटबाल की बारीकियों के बारे में जानकारी दी।

 समापन अवसर पर खड्ड स्कूल के प्रिंसिपल हरीश साहनी, कोषाध्यक्ष नरेश राणा, को-ऑर्डिनेअर सत्यदेव शर्मा, डी लाइसेंस कोर्स को-ऑर्डिनेटर शुभम गुरुंग, फीजियो डा. सुमित कुमार शर्मा व कमलेश उपस्थित रहे। कोर्स के अजय, अनुभव, मयंक, अभय, यश, सुशांत, सौरभ, अमन, सुशांत, पवन नेगी, मनु, विपुल, मानस, रामदीन, राजहंस, सरस्वती, रणजीत, प्रतिक्षु, हासिम, अस्साऊर, अजसल, मालविन, अजसन व सचिन शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App