प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए खुला नौकरियों का पिटारा, इच्छुक दो दिसंबर तक करें अप्लाई

By: स्टाफ  रिपोर्टर— सुंदरनगर Nov 18th, 2020 12:08 am

हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुलने जा रहा है। राज्य में हिमाचल प्रदेश मैनपावर एसोसिएशन लिमिटेड ने हाल ही में 718 पदों को भरने के लिए प्रदेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से दो दिसंबर, 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कंपनी प्रबंधन के निजी सचिव विनोद कंवर ने बताया कि प्रदेश के बेरोजगार इच्छुक युवक-युवतियां अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित कंपनी प्रबंधन के कार्यालय एचएमपीए लिमिटेड बीबीएमबी कॉलोनी, नया बाजार, सुंदरनगर जिला मंडी पिन कोड-175019 पर स्पीड पोस्ट माध्यम द्वारा  पहली दिसंबर, 2020 तक भेज सकते हैं। इसके अलावा अपने शैक्षणिक योग्यता के मूलप्रमाण पत्रों की छाया प्रति भी संलग्न करनी होगी। कंपनी प्रबंधन ने विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार, अभ्यर्थियों का चयन हिमाचल सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू/मौखिक तर्क के आधार पर ही किया जाएगा।

 अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय पदनाम  लिखना अनिवार्य है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार इन पदों का मासिक वेतन मान 12500 से 28200 तक देय होगा। कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का ड्यूटी टाइम आठ घंटे ही रहेगा। इसमें रहने व खाने की कैंटीन सुविधा कंपनी प्रबंधन द्वारा मुहैया होगी। इसके अलावा पीएफ, ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस, शूज, यूनिफॉर्म, ओवरटाइम एसीटीएस ग्रुप इंश्योरेंस की सुविधा भी अलग से देय होगी। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कंपनी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-262215 पर संपर्क कर सकते हैं।

 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र कंपनी प्रबंधन द्वारा डाक माध्यम द्वारा भेज दिए जाएंगे। इसमें एक सप्ताह के भीतर अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग करने के निर्देश दे दिए जाएंगे। कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश में एमएनसी लिमिटेड कंपनीज, कंस्ट्रक्शन एरिया, निजी प्रोजेक्ट, मॉल, इंडस्ट्रीज, फैक्टरी, गैर सरकारी संगठन, गोदाम, फर्म, कॉल सेंटर इत्यादि उद्योगों में नौकरी दी जा सकती है। कंपनी प्रबंधन द्वारा यह भर्ती प्रक्त्रिया 05-01-2021 तक पूरी कर ली जाएगी। कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित किए गए अभ्यर्थियों की सूचना संबंधित रोजगार कार्यालय को प्रेषित कर दी जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

कंपनी प्रबंधन के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के पदों में सिविल सिक्योरिटी गार्ड, टेलीकॉलर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जनरल वर्कर हेल्पर, सिविल इंजीनियरिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सिविल गनमैन, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, आईटीआई ऑल ट्रेड, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कलेक्शन एग्जीक्यूटिव, रिकवरी एसोसिएट्स, फीमेल कैशियर, ऑफिस को-ऑर्डिनेटर, सिविलियन भर्ती ऑफिसर्स, एक्स सर्विसमैन में सिक्योरिटी ऑफिसर, कैप्टन रैंक, हवलदार रैंक, मेजर रैंक, बिजनेस डिवेलपमेंट मैनेजर ऑपरेशन, स्टाफ नर्स जीएनएम, ब्रांच मैनेजर, चौकीदार कम हेल्पर के पद शामिल हैं। कंपनी प्रबंधन द्वारा निर्धारित योग्यता 8वीं, दसवीं, 12वीं, स्नातक स्नातकोत्तर, बीसीए, एमसीए पीजीडीसीए, एमकॉम, बीकॉम, बीएससी बीएड, एमएससी, निर्धारित की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App