मालगा में सामुदायिक भवन जनता को समर्पित

By: Dec 18th, 2020 12:10 am

स्टाफ रिपोर्टर-कंडाघाट कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत पोधना में पूर्व मंत्री एवं सोलन के विधायक डा. कर्नल धनी राम शांडिल द्वारा सामुदायिक भवन मालगा का उद्घाटन कर गांव के लोगों को समर्पित किया। इसके साथ उनके द्वारा इस सामुदायिक भवन  तक जाने वाले पक्के सड़क मार्ग का भी उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन के दौरान पोधना पंचायत के प्रधान संजीव ठाकुर भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार कंडाघाट के तहत पड़ने वाली पोधना पंचायत के मालगा गांव के लोगों की पिछले काफी सालों से लंबित मांग को पूर्व मंत्री एवं सोलन के विधायक डा. धनीराम शांडिल द्वारा अब पूरी कर दी गई हैं। कुछ साल पहले मालगा गांव के लोगों ने सोलन के विधायक डा. धनी राम शांडिल से मांग की थी कि उनके गांव में सामुदायिक भवन न होने के कारण गांव के लोगों को सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम करने को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को सुनकर सोलन के विधायक द्वारा 27 सितंबर 2018 को  इस गांव में एक सामुदायिक भवन को लेकर शिलान्यास किया गया। दो साल के अंतराल में अब  विधायक द्वारा इस सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने के बाद इसे गांव के लोगों को समर्पित कर दिया है।

इसके उद्घाटन के बाद गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसके अलावा सोलन के विधायक डा. धनी राम शांडिल द्वारा इस सामुदायिक भवन को जाने वाले पक्के सड़क मार्ग का भी उद्घाटन किया गया। पोधना पंचायत के प्रधान संजीव ठाकुर ने बताया की पूर्व मंत्री एवं सोलन के विधायक डॉ धनी राम शांडिल द्वारा पोधना पंचायत के मालगा गांव में सामुदायिक भवन सहित इस भवन को जाने वाली पक्की सड़क मार्ग का उद्घाटन किया गया। पंचायत के प्रधान संजीव ठाकुर, मालगा वार्ड सदस्य निर्मला देवी, पूर्व वार्ड सदस्य शीश राम, हीरा लाल, राम लाल, रोशन, राम कोर, रूप राम उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App