11 साल में 1329 औरतें लापता

जिला पुलिस ने अभी तक 845 मेल व 1250 फीमेल को मिलाया अपनों से, 911 पुरुष भी हुए गायब

शिमला जिला से 11 सालों में 1329 महिलाएं व 911 पुरूष लापता हुए हैं। इसमें कई ऐसे भी गुमशुदा महिलाएं व पुरूष हैं, जिन्हें शिमला पुलिस ने अपनों से मिलाया है। हालांकि कई ऐसे भी गुमशुदा लोग हैं, जिनका मरने के बाद सबूत पुलिस को मिला और उन्होंने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी, ताकि वह उनका इंतजार न करें। फिलहाल शिमला पुलिस की ओर से 11 साल की मिसिंग रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वर्ष 2009 में 18 साल तक की आयु के 292 लड़के और 18 साल से ज्यादा उम्र के 620 युवा व बुजुर्ग लापता हुए हैं। इसमें से 18 साल तक की आयु के गुम हुए 629 में से केवल 7 ही युवाओं की तालाश करना बाकी है। इसके अलावा महिलाओं की बात करें, तो पुरूषों से ज्यादा 11 सालों में महिलाएं ज्यादा लापता हुई हैं।

इसमें 18 साल तक की 241 युवतियां गुम हुई हैं, जिसमें से 235  युवतियों की तालाश की जा चुकी है। इसके अलावा 18 साल से ज्यादा उम्र की युवतियों की बात करें तो उसमें 1088 महिलाएं लापता हो चुकी हैं, इसमें से 1015    महिलाओं की तालाश की जा चुकी है। यानी 18 साल तक की कम उम्र की लापता युवतियां जिनका पता ही नहीं चला है, वे केवल 6 ही बची हैं, वहीं अगर 18 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों की बात करें, तो उसमें 70 महिलाओं की तालाश अभी भी जारी है, जिनका पुलिस को पता नहीं चल पाया है, और उन्हें अपनों से मिलाने के लिए पुलिस ने जांच प्रक्रिया को जारी रखा है। बहरहाल, अभी भी लापता हुए लोगों

की तालाश चल रही है,

जिसमें 155 पुरूष व महिलाएं हैं।              

155 लापता लोगों की तालाश जारी

उधर, इस मामले पर शिमला एएसपी प्रवीर ठाकुर का कहना है कि अभी भी लापता हुए लोगों की तालाश चल रही है, जिसमें 155 पुरूष व महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि 18 साल से कम आयु के लड़कों में 7 और उससे ज्यादा आयु के 69 पुरूषों की तालाश की जा रही है। इसी तरह 18 साल से कम आयु की 6 महिलाएं और उससे ज्यादा आयु की 73 गुमशुदा महिलाओं की तालाश की जा रही है।

11 साल में गुम हुए पुरूषों का आंकडा

लापता हुई महिलाओं का आंकड़ा

सबसे पहले अगर 18 साल से कम आयु के लापता हुए बच्चों की बात करे, तो उसमें वर्ष 2009 में 21, वर्ष 2010 में 19, 2011 में 23, वर्ष 2012 में 31, वर्ष 2013 में 34, वर्ष 2014 में 33, वर्ष 2015 में 20, वर्ष 2016 में 22, वर्ष 2017 में 26, वर्ष 2018 में 29, वर्ष 2019 में 22, वर्ष 2020 में 12 लड़के लापता हुए है। वहीं 10 साल से ज्यादा मेल के लापता आंकड़ो को देखे, तो वर्ष 2009 में 47, 2010 में 43, वर्ष 2011 39, वर्ष 2012 में 29, वर्ष 2013 में 50, वर्ष 2014 में 67, वर्ष 2015 में 59, वर्ष 2016 में 55, वर्ष 2017 में 41, वर्ष 2018 में 54, वर्ष 2019 में 80, वर्ष 2020 में 65 पुरूष जो कि 18 साल से ज्यादा उम्र के है, वह लापता हुए है। इसके अलावा अगर 18 साल से कम लापता हुई युवतियों की बात करें, तो उसमें 2009 में 26 युवतियां, वर्ष 2010 में 9, वर्ष 2011 में 11, वर्ष 2012 में 14, वर्ष 2013 में 20, वर्ष 2014 में 23, वर्ष 2015 में 16, वर्ष 2016 में 10, वर्ष 2017 में 24, वर्ष 2018 में 30, वर्ष 2019 में 27, 2020 में 31 युवतियां जोकि 18 साल से भी कम आयु की है, लापता हुई थी। इस के साथ ही 18 साल से ज्यादा उम्र की लापता हुई महिलाओं की बात करे, तो वर्ष 2009 में 65, वर्ष 2010 में 53, वर्ष 2011 में 84, वर्ष 2012 में 66, वर्ष 2013 में 85, वर्ष 2014 में 91, वर्ष 2015 में 70, वर्ष 2016 में 69, वर्ष 2017 में 105, वर्ष 2018 में 96, वर्ष 2019 में 156, वर्ष 2020 में 148 महिलाएं जोकि 18 साल की आयु से ज्यादा है वह लापता हुई है।