658 के चालान काट वूसले 7326300 रुपए

By: नगर संवाददाता-ऊना Dec 5th, 2020 12:33 am

वर्ष 2020 में स्वां का सीना छलनी करने वाले खनन माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा

स्वां नदी का सीना छलनी करने वाले खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वर्ष 2020 में रिकॉर्ड 658 चालान किए हैं। पुलिस ने 73,26,300 रुपए की राशि भी वसूल की है। चालू वर्ष में पुलिस ने पिछले वर्ष के मुकाबले 151 चालान अधिक काटे हैं। जबकि वर्ष 2016 में मात्र 154 चालान, वर्ष 2017 में 210 चालान, वर्ष 2018 में 310 चालान और वर्ष 2019 में 507 चालान किए गए थे। जिला पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ निरंतर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

जनवरी माह से लेकर चार दिसंबर तक पुलिस ने कुल 658 चालान काटे हैं। जिनमें 77 ट्रक, 290 टिप्परों, 264 ट्रैक्टरों व 27 जेसीबी/पोकलेन वाहनों को अवैध खनन में संलिप्त पाया है और इनके चालान काटे गए हैं। पुलिस ने इन वाहनों के चालान काट 73,26,300 की राशि बतौर जुर्माना वसूल की है। पुलिस रात के समय भी विभिन्न चैक पोस्टों पर नाके लगाकर खनन माफिया पर लगाम कस रही है। हालांकि प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों को खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की शक्तियां प्रदान की है, लेकिन पुलिस को अन्य विभागों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है।

यहीं नहीं खनन विभाग भी खनन माफिया के खिलाफ माकूल कार्रवाई नहीं कर पाया है। इसी का परिणाम है कि अभी भी जिला ऊना में खनन माफिया स्वां नदी का सीना छलनी करने से पीछे नहीं हट रहा है। स्वां नदी में पीले पंजे से खूब खनन को अंजाम दिया जा रहा है। पोकलेन, जेसीवी से टिप्परों, ट्रकों व ट्रैक्टरों को भरा जा रहा है। रात के समय सड़कों पर दर्जनों टिप्पर एक साथ निकलते देखे जा सकते है। पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से खनन माफिया पर लगाम लगाने में जुटा हुआ है, लेकिन अन्य विभाग कुंभकर्णी नींद सोये हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App