Shirdi Sai Baba Darshan: अब भारतीय पोशाक में होंगे साई के दर्शन

साई बाबा संस्थान ने साई दर्शन के लिए आने वाले भक्तों से अपील की है कि शिरडी साई दर्शन के लिए तंग कपड़ों में न आएं। साई ट्रस्ट ने अपील की है कि भक्त दर्शन के लिए शिरडी जाते समय भारतीय पोशाक पहनें। साई संस्थान ने मंदिर परिसर के साथ-साथ प्रवेश द्वार पर भी सूचना वाले बोर्ड लगाए हैं, जो श्रद्धालु तंग कपड़े पहनते हैं, उन्हें सुरक्षा गार्ड गेट से ही वापस लौटा रहे हैं। शिरडी देश और विदेश के लाखों भक्तों के लिए आस्था का स्थल है। हर दिन हजारों भक्त साई को नमन करने शिरडी पहुंचते हैं।
कई श्रद्धालुओं ने संस्थान के साथ शिकायत दर्ज कराई थी कि जो श्रद्धालु तंग कपड़े पहनकर दर्शन के लिए आते हैं, उन्हे रोका जाए। पिछले 10 सालों से इस पर सिर्फ अटकलें ही लगाई जाती रही हैं, लेकीन अब केवल भारतीय पोशाक पहने हुए भक्तों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है। शिरडी के ग्रामीणों ने संस्थान के इस निर्णय का स्वागत किया है। शिरडी आने वाले भक्तों ने भी संस्थान के निर्णय का स्वागत किया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि शॉर्ट कपड़े पहन कर घूमने के लिए बहुत जगह है। मात्र धार्मिक स्थल पर जाते समय संस्कृति का ध्यान रखना चाहिए। हालांकि, कुछ भक्तों को इस फैसले का खमियाजा भुगतना पड़ रहा है।