एड्स पर जागरूकता जरूरी

By: -नरेंद्र कुमार शर्मा, भुजड़ू, मंडी Dec 3rd, 2020 12:06 am

एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। यह एचआईवी के खिलाफ  लड़ाई में दुनिया भर के लोगों को एकजुट होने, एचआईवी के साथ रहने वाले लोगों के लिए समर्थन दिखाने और मरने वालों को मनाने का अवसर है। 1988 में विश्व एड्स दिवस का पहला वैश्विक स्वास्थ्य दिवस था। यह एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है जो एचआईवी संक्रमण के फैलने और इस बीमारी से मरने वालों के शोक के कारण एड्स महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है।

अधिग्रहित प्रतिरक्षा में कमी मानव की आंतरिक प्रतिरक्षा की कमी के वायरस एचआईवी कीटाणु के कारण होने वाली एक जीवन स्थिति है। लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक होना चाहिए। जिस देश के लोग स्वस्थ होंगे, वही देश आज के दौर में उन्नति कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App