जल्द पूरा होगा अटल टनल की 33 केवी लाइन का काम

कुल्लू। लाहुलवासियों को अटल सुरंग के लाभ के रूप में लगातार कई सुविधाएं जैसे पेट्रोलियम वाहनों का आवागमन आदि प्रदान की जा रही है। लाहुलवासियों को एक और महत्त्वपूर्ण सुविधा अनवरत विद्युत प्रदान करने के लिए 33केवी की लाइन बिछाने का कार्य सुरंग में चल रहा था।

राज्य सरकार तथा लाहुलवािसयों की मांग पर सीमा सड़क संगठन द्वारा यह कार्य मुफ्त करने के लिए सीमा सड़क संगठन ने तत्परता दिखाते हुए रात्रि समय में यह कार्य करने का निर्णय लिया था। क्योंकि रात्रि समय वाहनों का आवागमन काफी कम होता है तथा आपातकालीन परिस्थितियों में वाहनों पर रोक नहीं थी। मुख्य अभियंता केपी पुरुषोत्तम ने बताया कि 33केवी की लाइन का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सुरंग में यह कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। छह दिसंबर से वाहनों का आवागमन रात्रि समय में भी किया जा सकेगा। अब केवल दिन के समय अपराहन दो बजे से अपराहन तीन बजे तक सुरंग के रखरखाव के लिए ही सुरंग में वाहनों के आवागमन पर रोक होगी।