बर्फ में पांच किलोमीटर खड़ी चढ़ाई के बाद पहुंचाई लकड़ी, क्यों वजह जानने के लिए पढ़ें यह खबर

By: निजी संवाददाता — नौहराधार Dec 5th, 2020 1:17 pm

नौहराधार – सिरमौर जिला के चूड़धार में इन दिनों दो से अढ़ाई फुट तक बर्फ जमी है। बर्फबारी के कारण मंदिर के पुजारी, चूड़ेश्वर सेवा समिति के सदस्य, दुकानदार व ढाबे चलाने वाले लोग 25 नवंबर को ही यहां से अपने घर चले गए है। केवल स्वामी कमलानंद गिरि अपने दो शिष्यों के साथ 12 महीने चूड़धार में रहते हैं। चूड़धार व आसपास के जंगल में साल में करीब छह महीने तक बर्फ जमी रहती है और सर्दी के मौसम में बिना लकड़ी इस्तेमाल किए यहां रहना संभव नहीं।

यही कारण है कि समीपवर्ती बौरा गांव के लोग हर वर्ष दिसंबर महीने में आठ से दस क्विंटल लकड़ी चूड़धार ले जाते है। इस वर्ष भी करीब पांच किलोमीटर खड़ी चढ़ाई चढ़कर ग्रामीणों ने करीब 10 क्विंटल लकड़ी स्वामी कमलानंद गिरि को सौंप दी है। उम्मीद है कि सामान्य परिस्थितियों में इस्तेमाल के लिए यह काफी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App