बीसीसीआई ने जांची तैयारी, सचिव और कोषाध्यक्ष ने की क्रिकेटिंग वैन्यूज की समीक्षा

By: निजी संवाददाता - चंडीगढ़ Dec 3rd, 2020 12:02 am

 चंडीगढ़ बोर्ड ऑफ  कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने दो दिवसीय दौरे में सोमवार और मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित सभी क्रिकेटिंग वैन्यूज का दौरा कर आगामी सीजन के प्रबंधों की समीक्षा की।

यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि बीसीसीआई चंडीगढ़ ट्राईसिटी को क्रिकेट रिजनल हब के रुप में आपार संभावनाएं तलाश रहा, जिसमें आयोजन के लिये सभी परिस्थियां भी अनुकूल हैं। बीसीसीआई अपने डोमेस्टिक सीजन के तीन बड़े आयोजनों रणजी ट्राफी, विजय हजारे ट्राफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के लिये चंडीगढ़ ट्राईसिटी को क्त्रिकेट रिजनल हब के रुप में तैयार कर कोविड-19 से निपटने के लिए इस बार बायो बब्बल में करवाने के तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में बीसीसीआई के उच्चाधिकारियों ने चंडीगढ़ के सभी वैन्यूज सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर 26 स्थित गर्वमेंट स्कूल और आईटी पार्क स्थित महाजन क्त्रिकेट ग्राउंड एमसीजी के दौरा कर प्रबंधों को ओर अधिक प्रभावी बनाने के लिये यूटीसीए को सुझाव दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App