भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 12 हजारी, सचिन तेंदुलकर का तोड़ दिया रिकार्ड

By: एजेंसियां — कैनबरा Dec 3rd, 2020 12:06 am

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 12 साल से अधिक समय गुजार चुके भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 12 हजारी बन गए हैं और उन्होंने क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया है। विराट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को तीसरे और अंतिम वनडे में अपनी 63 रन की पारी का 23वां रन बनाने के साथ यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। विराट ने पारियों और समय दोनों ही लिहाज से सचिन का रिकार्ड तोड़ डाला। तीन मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले विराट को इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए 133 रन की जरूरत थी। विराट ने पहले मैच में 21 और दूसरे मैच में 89 रन बनाए।

तीसरे मैच में अपनी पारी का 23वां रन बनाते ही उन्होंने नया कीर्तिमान बना दिया। विराट वनडे में 12 हजार रनों के शिखर पर पहुंचने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पिछले मैच में तीनों फॉर्मेट में 22 हजार रन भी पूरे किए थे। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने 12 हजार रनों तक पहुंचने के लिए 300 पारियां खेली थीं और 13 साल 73 दिन का समय लगाया था, जबकि  विराट ने 12 हजार रनों के लिए 242 पारियां खेलीं और 12 साल 106 दिन का समय लगाया। विराट ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 18 अगस्त 2008 को की थी।

तेजतरीन 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज टाइम                  मैच        पारी

कोहली*   12 साल, 106 दिन   251        242

सचिन     13 साल, 73 दिन     309        300

पोंटिंग      14 साल, 229 दिन   323        314

संगाक्कारा 13 साल, 168 दिन   359        336

जयसूर्या    17 साल, 129 दिन   390        379

जयवर्द्धने 16 साल, 289 दिन   426        399


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App