भुंतर-दियार सड़क के भर रहे जख्म

By: स्टाफ रिपोर्टर — भुंतर Dec 1st, 2020 12:24 am

सड़क दुरुस्त करने में जुटा लोक निर्माण विभाग, बारिश में बन रही थी तालाब

जिला कुल्लू की भुंतर-दियार सड़क पर बगीचा के पास बारिश से बने तालाब को भरने का कार्य आंरभ कर दिया गया है। लोनिवि ने ग्रामीणों को आ रही समस्या के बाद निर्माण एजेंसी को निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद निर्मा एजेंसी ने सड़क को दुरुस्त करने का कार्य रविवार को चलाया। लिहाजा, लोगों को अब यहां पर पेश आ रही समस्या से राहत मिली है। इस सड़क को चौड़ा करने के कार्य में लगी एजेंसी पर स्थानीय ग्रामीणों ने यहां पर गटका और सोलिंग का कार्य अधूरा छोड़ने का आरोप लगाया था और कहा था कि इससे यहां पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों भुंतर से दियार सड़क का डबल लेन का काम चला है, जिसमें सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। सड़क पर दियार चौक से पीपलागे तक तारकोल बिछा कर सड़क को पक्का किया गया है, लेकिन इसके आगे सड़क में गटका तो बिछाया गया था, लेकिन बगीचा बस स्टॉप स्टेशन के साथ सड़क में गटका न बिछाने और सोलिग का कार्य अधूरा रहने से यहां पानी जमा हो रहा था।

बारिश में यह पानी काफी ज्यादा हो जाने से यहां पर छोटे वाहनों और दोपहिया वाहनों को चलाने में लोगों को मुश्किल हो रही थी। लोगों के अनुसार सड़क निर्माण में लगी एजेंसी ने यहां सड़क के किनारे ऊंचा डंगा दिया है, जिसके कारण पानी के निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है और पैदल चलने वालों को भी मुश्किल से बचते हुए डंगे के ऊपर से चलना पड़ रहा है। इसके साथ घरों पर इसका पानी आ जाता है। घरों की दीवारों में पानी से खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के बाद लोगों ने पानी को कम करने के लिए प्लास्टिक की पाइप लगा कर जलस्तर को कम किया, लेकिन बारिश में हालात फिर वैसे ही हो जाते हैं, वहीं यहां पर स्थिति को देखते हुए लोनिवि ने एजेंसी को यहां पर सड़क का कार्य पूरा करने को कहा है। रविवार को यहां पर कार्य पूरा किया गया, जिससे अब ग्रामीणों को राहत मिली है। लोनिवि के अधिशाषी अभियंता चमन ठाकुर के अनुसार जिस स्थान पर यह समस्या आ रही थी वहां पर सड़क को ठीक करने को संबंधित एजेंसी को कहा गया है। इसके अलावा उन सभी स्थानों पर सबसे पहले कार्य करने को कहा है जहां पर इस प्रकार की समस्याएं आ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App