बिना मास्क दो दर्जन लोगों के काटे चालान

By: कार्यालय संवाददाता-नालागढ़ Dec 3rd, 2020 12:24 am

नालागढ़ बाजार में एसडीएम ने नियमों की अवहेलना करने पर की कार्रवाई, 24 हजार वसूला जुर्माना

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़

नालागढ़ उपमंडल के सार्वजनिक स्थानों में यदि बिना मास्क के निकले तो यदि पुलिस की नजर से बच भी गए तो प्रशासन उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके लिए प्रशासन ने स्वयं भी बाजारों में उतरकर बिना मास्क वालों के न केवल चालान काटे, अपितु उन्हें नसीहत भी दी है। लोगों को प्रशासन द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है। बुधवार को एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर स्वयं बाजारों में उतरे और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान बिना मास्क दो दर्जन चालान काटकर 24 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया है। जानकारी के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में जहां पुलिस मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है, वहीं उपमंडल प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहनकर घूमने वालों के खिलाफ दिए गए कड़ी कार्रवाई के आदेशों की अनुपालना को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रशासन ने भी कमर कसी हुई है। एसडीएम स्वयं फील्ड में उतरे और बिना मास्क पहनकर घूमने वालों के न केवल चालान काटे और उन्हें नसीहत भी दी। इनमें न केवल घूमने वाले लोग शामिल रहे, अपितु मास्क न पहनने वाले दुकानदारों के भी चालान काटे गए हैं। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि सरकार व प्रशासन के जारी निर्देशों की अवमानना करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क 24 लोगों के चालान काटकर 24 हजार जुर्माना वसूला गया है, वहीं उन्हें मास्क अनिवार्य रूप से पहनने की कड़ी हिदायतें भी जारी की गई हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि कोविड के सरकार व प्रशासन के जारी आदेशों की अनुपालना को सुनिश्चित बनाएं, क्योंकि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और इससे बचाव के लिए सजगता बहुत जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App