चंबा पुलिस ने कोटी पुल के पास पकड़ी एक किलो चरस, चटोगा का तस्कर दबोचा

चंबा — चंबा पुलिस की एसआईयू सेल टीम ने कोटी पुल के समीप नाकाबंदी के दौरान एक किलो 114 ग्राम चरस सहित एक तस्कर को दबोच ने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान संजीव कुमार वासी गांव चटोगा के तौर पर की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपी से पुलिस चरस खेत की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, एसपी चंबा अरुल कुमार ने कोटी पुल के पास नाकाबंदी के दौरान 1 किलो 114 ग्राम चरस सहित तस्कर के पकड़े जाने की पुष्टि की है।