कांग्रेस ने करवाया रोपड़ी-टिक्कर गहरा-सिल्ह सड़क का निर्माण

By: निजी संवाददाता—घुमारवीं Dec 5th, 2020 12:20 am

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विकास को लेकर भाजपा की घेरेबंदी की है। ब्लॉक कांग्रेस का कहना है कि रोपड़ी-टिक्कर, गहरा-सिल्ह सड़क का निर्माण खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग व घुमारवीं मंडल भाजपा झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। जबकि इस सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2011-12 व 2012-13 में ग्राम पंचायत लुहारवीं के प्रधान यशपाल धीमान व वार्ड मेंबर कमला देवी के नाम से मनरेगा में किया गया था। ब्लॉक कांग्रेस के अनुसार इस सड़क के निर्माण के लिए पंचायत प्रधान यशपाल धीमान ने लंबी कानूनी लड़ाई घुमारवीं कोर्ट में लड़ी थी। इसके उपरांत जब 2012 में कांग्रेस की सरकार बनी, तब से 2017 तक तत्कालीन विधायक एवं सीपीएस राजेश धर्माणी के सहयोग से सड़क की मरम्मत का कार्य समय-समय पर होता रहा।

उधर, लुहारवीं पंचायत के प्रधान यशपाल धीमान व सूबेदार नंदलाल ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक राजेश धर्माणी के प्रयासों से उक्त सड़क को रोपड़ी-टिक्कर मोड से जोड़ा गया और वर्तमान में स्थानीय लोगों ने प्रधान यशपाल धीमान के प्रयासों से अपनी जमीन को लोक निर्माण विभाग को दान कर दी। इसके लिए वर्तमान विधायक एवं मंत्री राजेंद्र गर्ग का कोई योगदान नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक केवला झूठा श्रेय लेने के लिए भ्रम फैला रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App