कोरोना… सुंडला बाजार चार दिन बंद

By: निजी संवाददाता- सलूणी Dec 2nd, 2020 12:20 am

सुंडला बाजार को कंटेनमेट जोन घोषित करने के साथ ही आगामी चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। दो से पांच दिसंबर तक सुंडला का मेन बाजार और बैंक आदि बंद रहेंगे। इसके साथ ही लोगों के घरों से बाहर निकलने पर भी मनाही रहेगी। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ  नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सुंडला बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मंगलवार को उपमंडलीय प्रशासन की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। बताते चलें कि करीब चार माह के बाद चंबा जिला के किसी कस्बे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन लगाया गया है। एसडीएम सलूणी किरण भडाना ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सलूणी उपमंडल के भलेई, किहार, सुंडला व सुरंगानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के काफी मामले सामने आ रहे हैं।

इसलिए कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रशासन को यह कड़ा कदम उठाना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों से आदेशों पर गंभीरता से अमल करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवधि में सुंडला बाजार में पुलिस का कड़ा पहरा भी रहेगा। उन्होंने बताया कि चंबा-सलूणी मुख्य मार्ग के बीचोंबीच स्थित सुंडला से गुजरने वाले हिस्से में वाहनों की आवाजाही सुचारू रहेगी। एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना ने कहा कि इन क्षेत्रों में कोरोना सैंपलिंग पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने इन क्षेत्रों के लोगों से कोरोना के बढ़ते मामलों के मददेनजर इसके बचाव को लेकर सरकार व प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना भी सुनिश्चित बनाने को कहा है। बहरहाल, उपमंडलीय प्रशासन ने कोरोना की चेन को तोडने के लिए सुंडला बाजार को आगामी चार दिनों तक बंद करने और लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। यह फैसला लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App