कोरोना टेस्ट किट की सप्लाई ठप

By: राज्य ब्यूरो प्रमुख—शिमला Dec 5th, 2020 12:04 am

सोलन में आरटी-पीसीआर की किल्लत, जिला में मुश्किल से हो पा रहे डेढ़ सौ टेस्ट

शिमला कोविड-19 से जूझ रहे हिमाचल में अब कोरोना किट की सप्लाई ठप हो गई है। सोलन जिला में आरटी-पीसीआर टेस्ट किट का अकाल पड़ गया है। इस कारण हिमाचल में प्रतिदिन हो रहे आठ हजार आरटी-पीसीआर टेस्ट के मुकाबले सोलन जिला  में बड़ी मुश्किल से 100 से 150 टेस्ट हो पा रहे हैं। सूचना के अनुसार सोलन जिला के चिकित्सा अधिकारियों और प्रशासन ने यह मामला स्वास्थ्य विभाग से प्रमुखता से उठाया है।

इसमें कहा गया है कि अधिकृत फर्म ने आरटी-पीसीआर की सप्लाई बंद कर दी है। इस कारण जिला में कई जगह आरटी-पीसीआर टेस्टिंग में दिक्कत आ रही हैं। पुख्ता सूचना के अनुसार सोलन स्थित आईसीएमआर की लैब में आईजीएमसी शिमला और अन्य अधिकृत फर्म से टेस्ट किट की सप्लाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने करीब 10 करोड़ का भुगतान आरटी-पीसीआर किट सप्लाई करने वाली कंपनियों का रोक दिया है। इसमें सीआरआई कसौली को किट सप्लाई कर रही फर्म का डेढ़ करोड़ रुपए फंस गए है। इसके चलते संबंधित फर्म ने कसौली लैब में टेस्ट किट भेजनी बंद कर दी हैं। सीआरआई कसौली के अधिकारियों का कहना है कि टेस्ट किट उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन का दायित्व है। इस कारण इस विषय पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व जिला प्रशासन ही बता सकता है। बहरहाल, राज्य सरकार का कोविड-19 का बुलेटिन आरटी-पीसीआर किट की बंद हुई सप्लाई का पुख्ता प्रमाण दे रहा है। पहली दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में 5519 सैंपल भरे गए। इनमें सीआरआई कसौली में मात्र 100 सैंपल शामिल हैं। इसी तरह दो दिसंबर को प्रदेश में 8069 कोरोना टेस्ट किए गए। इस दौरान भी सोलन जिला में 272 सैंपल ही हो पाए। तीन दिसंबर को  प्रदेश भर में 8187 कोविड टेस्ट लिए गए। इनमें सोलन जिला के मात्र 169 टेस्ट आए हैं। चार दिसंबर को शाम पांच बजे तक के जारी कोविड-19 बुलेटिन में सोलन जिला के कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 143 पर सिमट गया। हैरत है कि जितने टेस्ट पिछले चार दिनों में सोलन में किए गए हैं, उसके आसपास छोटे जिलों में एक ही दिन में हो रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App