Good News: आज आएगी डेटशीट, सीबीएसई स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म, लिखित ही होंगे एग्जाम

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली Dec 31st, 2020 12:07 am

सीबीएसई स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म, लिखित ही होंगे एग्जाम

बोर्ड परीक्षा की तारीखों को लेकर सीबीएसई के छात्रों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने जा रहा है। 31 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों  की घोषणा करेंगे। उन्होंने इस दौरान यह भी जानकारी दी है कि परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं आयोजित की जाएंगी। एक निजी चैनल से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने बताया कि वह गुरुवार को परीक्षा की पूरी रूपरेखा बताएंगे। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन परीक्षाएं नहीं कराने पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में ऑफलाइन परीक्षाएं किस तरह से आयोजित की जाएंगी और परीक्षा की तारीख क्या होगी, इसकी घोषणा शिक्षामंत्री कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सामान्य तौर पर परीक्षाएं कराने का विचार कर रहे हैं।

 शिक्षामंत्री ने इससे पहले कहा था कि सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षाओं की डेट को लेकर छात्रों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई परीक्षाएं शुरू होने से काफी पहले डेट शीट जारी कर दी जाएगी। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर अभिभावकों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अभिभावकों का कहना है कि जिस तरह से ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई हुई है, उससे बच्चों की तैयारी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। वहीं, बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक खासा चिंतित हैं, क्योंकि कोरोना का खतरा भी अभी तक मंडरा रहा है। कोरोना के नए स्ट्रेन ने और भी ज्यादा नींद उड़ा दी है। अभिभावकों की मांग है कि उनके बच्चों को पहले वैक्सीन दी जाए, इसके बाद ही उन्हें एग्जाम के लिए बुलाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App