Corona: देश में संक्रमितों का कहां तक पहुंचा आंकड़ा, जानें इस खबर में

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Dec 4th, 2020 11:56 am

नई दिल्ली — देश में कोरोना के नए मामलों में कुछ दिनों से कमी के बावजूद संक्रमितों की संख्या 96 लाख के करीब पहुंच गई है, वहीं इस महामारी को मात देने वालों की संख्या भी लगातार बढ़कर 90 लाख से अधिक हो गई है। पिछले पांच दिनों से कोरोना के नए मामले 40 हजार से नीचे आ रहे हैं तथा स्वस्थ होने वालों का अनुपात इससे अधिक है, जिससे सक्रिय मामलों की दर कम होकर 4.35 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 36,595 नये मामले आए और संक्रमितों का आंकड़ा 95.71 लाख हो गया है।

इस दौरान 42,916 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 94.20 प्रतिशत हो गई। अब तक 90.16 लाख रोगी इस बीमारी को मात दे चुके हैं। नए मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6861 कम हुए और इनकी संख्या घटकर 4.16 लाख रह गई है। इसी अवधि में 540 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,39,188 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 8066 मरीज स्वस्थ हुए, हालांकि सबसे अधिक 115 लोगों की मौत भी यहीं हुई। राज्य में सक्रिय मामले कम होकर 86,612 रह गए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,772 हो गया है, वहीं अभी तक 17 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.56 लाख से अधिक हो गई तथा सक्रिय मामले 245 कम होकर 61,342 हो गए हैं, जबकि 2329 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1182 कम होकर अब 29,120 रह गई है, वहीं अब तक 9424 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.43 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 539 बढ़कर 24,708 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,821 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.52 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 182 कम होकर 6742 रह गई। राज्य में अब तक कोरोना से 7014 लोगों की मौत हुई है और 8.56 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 193 बढ़कर 22,990 हो गए है तथा इस महामारी से 7848 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 5.18 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,988 हो गई है तथा अभी तक 11,747 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.63 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App