धूमल बोले, शीतकालीन सत्र न करने का फैसला सही

By: Dec 3rd, 2020 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कोविड-19 की प्रदेश में बढ़ती रफ्तार को देखते हुए महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। बुधवार को हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए यह सभी फैसले व्यवहारिक एवं अतिआवश्यक हैं। प्रदेश सरकार का विधानसभा शीतकालीन सत्र न करने का निर्णय उचित एवं सामयिक है।

देश और प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए नागरिकों की जान बचाना सरकार के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है एवं हर पक्ष और हर राजनीतिक दल के लोगों को इसमें अपना सहयोग देना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि  प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जुड़े जो आंकड़े आजकल सामने आ रहे हैं, वह चिंताजनक हैं। प्रदेश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि कोरोना संक्रमण अधिक ना फैले, उसे बढ़ने से रोका जाए।   प्रो. धूमल ने कहा कि हम सबको भी अपने स्तर पर स्वयं भी सुरक्षित रहना चाहिए और अपने परिवार, अड़ोस पड़ोस, सहयोगियों तथा समाज को जागरूक करते रहना चाहिए ताकि यह बीमारी ज्यादा न फैले और देवभूमि हिमाचल कोरोना मुक्त हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App