दुनिया के टॉप साइंटिस्ट की लिस्ट में भराड़ी के डा. अनिल

भराड़ी-उपतहसील भराड़ी के मिहाड़ा गांव के निवासी डा. अनिल कुमार शर्मा ने विश्व के दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा कर लोहा मनवाया। यह लिस्ट स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने तैयार की है। मिहाड़ा गांव के निवासी ओपी शर्मा के डा. अनिल कुमार शर्मा ने बायो साइंस व कैंसर जीव-विज्ञान क्षेत्र में शोध कार्य में 152 प्रकाशन है, जिसमें 3303 से अधिक इस विषय से संबंधित उदहारण समिल्लित है।
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय कैलिफोर्निया ने विभिन्न क्षेत्रों में दुनिया में शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की एक सूची जारी की है। इस सूची में भारतीय मूल के वैज्ञानिक और हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के मिहाड़ा गांव के डा. अनिल शर्मा का नाम होना प्रत्येक हिमाचली के लिए गर्व का विषय है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे प्रदेश को गर्व है व इस सफलता के लिए उनके पैतृक गांव मिहाड़ा में खुशी का मौहाल है।