एरिफ कंपनी ने 40 कर्मचारियों को सर्दी से बचने का दिया सामान

By: स्टाफ रिपोर्टर-कंडाघाट Dec 4th, 2020 12:20 am

चंबाघाट से कैथलीघाट तक फोरलेन का कार्य कर रही एरिफ कंपनी द्वारा फोरलेन के निर्माण कार्य में लगे कंपनी के 40 कर्मचारियों को सर्दी से बचने को लेकर जरूरी सामान उपलब्ध करवाया गया। बता दें कि कुछ दिन पहले कंडाघाट के समीप फॉल्कन होटल के पास कंटेनर में आग लगने के कारण इन सभी कर्मचारियों का सारा सामान जल कर राख हो गया था इसलिए उन्हें कंपनी द्वारा जरूरी सामान उपलब्ध करवाया गया है, ताकि इन कर्मचारियों को ठंड के दौरान किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। आग लगने के कारण कर्मचारियों का सारा सामान आग भेंट चढ़ गया था। उस समय भी कंपनी की तरफ से बिस्तर कर्मचारियों को उपलब्ध करवाए गए थे। इसी कड़ी में अब कंपनी की तरफ से विंग कमांडर दीपक डोगरा एडमिन एचआर हैड द्वारा इन 40 लोगों को रोजमर्रा का सामान दिया गया। विंग कमांडर दीपक डोगरा एडमिन एचआर हैड  ने बताया कि 40 कर्मचारियों को जरूरत का सामान कंपनी की तरफ से दिया गया है, ताकि कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App