एस्कॉर्ट्स के ट्रैक्टर की बिक्री नवंबर में 33 फीसदी बढ़ी

By: एजेंसियां — मुंबई Dec 2nd, 2020 12:06 am

मुंबई — एस्कॉट्र्स एग्री मशीनरी सेगमेंट (ईएएम) ने नवंबर 2019 में बेचे गए 7,642 ट्रैक्टरों के मुकाबले 10,165 ट्रैक्टरों पर नवंबर, 2020 की बिक्री में 33 पीसीआई एन की वृद्धि दर्ज की है। नवंबर में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 9,662 ट्रैक्टर थी, जो नवंबर,2019 में 7,379 ट्रैक्टरों के मुकाबले 30.9 पीसी की वृद्धि दर्ज की गई। डीलर और डिपो के शेयरों में गिरावट जारी है। आने वाले महीनों में स्टॉक सुधार उद्योग को ऊपर की ओर धकेलना जारी रखेगा, स्वस्थ जल भंडार स्तरों और एक अच्छी फसल द्वारा समर्थित। आपूर्ति शृंखला अभी भी अस्थिर है, लेकिन आगे जाने में सुधार होना चाहिए। हमने कमोडिटी की कीमतों में मुद्रास्फीति पर पास करने के लिए इस महीने मूल्य वृद्धि की है। नवंबर, 2020 में निर्यात ट्रैक्टर की बिक्री 503 ट्रैक्टरों पर थी, नवंबर 2019 में निर्यात किए गए 263 ट्रैक्टरों के मुकाबले 91.3 पीसी की वृद्धि दर्ज की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App