भारतीय नौसेना में जाने का सुनहरी मौका, नौजवानों को 1.10 लाख तक मिलेगी सैलरी

By: Dec 30th, 2020 12:06 am

210 पदों पर भर्ती, पे-स्केल, नौजवानों को 1.10 लाख तक मिलेगी सैलरी

भारतीय नौसेना में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स एंट्री के जरिए तकनीकि व गैर-तकनीकि दोनों तरह के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए नोटिफिकेशन कई दिन पहले जारी किया जा चुका है। अब आवेदन करने का आखिरी मौका बचा है। भारतीय नौसेना  एसएससी ऑफिसर के लिए 210 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसमें पे स्केल 56,100 से 1,10,700 रुपए प्रति महीने तक (लेवल-10 के अनुसार) तक रखा गया है।  एग्जीक्यूटिव व टेक्निकल ब्रांच के लिए संबंधित संकाय में बीई या बीटेक की डिग्री होना जरूरी है।

 वहीं, अभ्यर्थी 02 जुलाई, 1996 से 01 जनवरी 2002 के बीच जन्म हुआ हो। एजुकेशन ब्रांच के लिए अभ्यर्थी बीएससी में फीजिक्स / मैथ्स के साथ एमएससी, बीई या बीटेक, या एमए इंग्लिश या हिस्ट्री होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार 02 जुलाई 1996 से 01 जुलाई, 2000 के बीच जन्म हुआ हो। नौसेना एसएससी एंट्री 2021  के लिए joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 दिसंबर, 2020 से ही जारी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2020 है। कोई आवेदन शुल्क नहीं है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

एग्जीक्यूटिव ब्रांचः एसएससी जेनरल सर्विस / हाइड्रो केयर- 40 पद

एसएससी नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्शन कैडर- 16 पद

एसएससी ऑब्जर्वर – 06 पद

एसएससी पायलट – 15 पद

एसएससी लॉजिस्टिक्स – 20 पद

एसएससी एक्स (आईटी) – 25 पद

टेक्निकल ब्रांच : एसएससी इंजीनियरिंग ब्रांच – 30 पद

एसएससी इलेक्ट्रिकल ब्रांच – 40 पद

एजुकेशन ब्रांचः एसएससी एजुकेशन – 18 पद


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App