गुशैणी में एक ही परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव

स्टाफ रिपोर्टर-बंजार

जिला कुल्लू में कोरोना पॉजिटिव के मामले थमते नहीं जा रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव मामले आने से लोग सहमें हुए हैं, जहां लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है। वहीं, कोरोना पॉजिटिव के मामले भी हर दिन आ रहे हैं। जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के तहत आती तीर्थन घाटी के गुशैणी पीएचसी के तहत चनाहड़ी गांव के एक परिवार से पति-पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, जाबल गांव में भी दो को कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

जानकारी देते हुए एसडीएम हेम चंद वर्मा ने कहा कि इन गांवों को कंटेनमेंट जोन में घोषित किया गया है। आम जन को हिदायत भी दी गई है कि मास्क का प्रयोग करें, शादियों में ज्यादा संख्या में शिरकत न करें। वहीं, सामाजिक दूरी के पालन के साथ समय-समय पर हाथ धोएं। गौरतलब है कि कोरोना जैसी विकराल महामारी के फैलने के डर से लोगों में दहशत का मौहाल बना है। कोरोपा पॉजिटिव आए लोगों को आइसोलेशन कर करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। घाटी के लोगों में इस बीमारी के डर से लोगों में दहशत का माहौल बना है।  वहीं, प्रशासन ने लोगों से सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क का सही प्रयोग करने की सलाह दी है।