Panchayat Chunav in Himachal: हमीरपुर में आरक्षण रोस्टर जारी

By: सुरेंद्र ठाकुर, हमीरपुर Dec 15th, 2020 2:31 pm

सुरेंद्र ठाकुर, हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने विकास खंड बिझड़ी, नादौन समेत कुल छह विकास खंडों की पंचायतों के लिए प्रधान पद का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है। बता दें शिमला, ऊना, कुल्लू, मंडी व सोलन जिला के पंचायत चुनाव संबंधी आरक्षण रोस्टर जारी हो चुके हैं।

जिला परिषद के 18 में से 6 वार्ड अनारक्षित
जिला परिषद हमीरपुर के विभिन्न वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है। उपायुक्त देवाश्वेता बनिक की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार परिषद के कुल 18 वार्डों में से 6 वार्ड अनारक्षित रखे गए हैं। अनारक्षित वार्डों में वार्ड नंबर 1 बगेहड़ा, वार्ड नंबर 7 धीरड़, वार्ड नंबर 11 करेर, वार्ड नंबर 14 दांदड़ू, वार्ड नंबर 15 लहड़ा और वार्ड नंबर 18 नौंहगी शामिल है। वार्ड नंबर 6 अणु, वार्ड नंबर 8 जाहू, वार्ड नंबर 12 बिझड़ी, वार्ड नंबर 13 बड़सर और वार्ड नंबर 17 बेला महिलाओं के लिए आरक्षित है। वार्ड नंबर 4 धलोट और वार्ड नंबर 5 जंगलरोपा अनुसूचित जाति के लिए रखे गए हैं, जबकि वार्ड नंबर 2 करोट और वार्ड नंबर 3 दरोगण पति कोट अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। वार्ड नंबर 16 मालग अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, जबकि वार्ड नंबर 9 खरवाड़ और वार्ड नंबर 10 भोरंज अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है।

pradhan-reservation-rostar2020

6 बीडीसी में से 3 के अध्यक्ष पद अनारक्षित
जिला की 6 ब्लॉक पंचायत समितियों का आरक्षण रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार बीडीसी सुजानपुर का अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि बीडीसी अध्यक्ष बमसन का पद अनुसूचित जाति की महिला और बीडीसी अध्यक्ष बिझड़ी का पद अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित होगा। बीडीसी भोरंज, बीडीसी हमीरपुर और बीडीसी नादौन के अध्यक्ष पद अनारक्षित होंगे।

nadun aarakshan roster


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App