हर 10 दिन बाद करवाते हैं कोरोना टेस्ट

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू Dec 3rd, 2020 12:25 am

मनाली में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सन्नी दियोल के लिए एक डाक्टर तैनात, मुंबई लौटने से पहले संक्रमित हुए बालीवुड अभिनेता

कुल्लू निजी दौरे पर पिछले कुछ दिनों से कुल्लू-मनाली की हसीन वादियों में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता एवं सांसद सन्नी देयोल मुंबई लौटने से पहले ही कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। मंगलवार देर शाम मनाली में नेरचौक मेडिकल कालेज से मिली रिपोर्ट में सन्नी देओल के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, लेकिन कुल्लू स्वास्थ्य विभाग के पास देर तक रिपोर्ट न पहुंच पाने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया को कोई भी जानकारी की पुष्टि से साफ इनकार किया, लेकिन जैसे ही सन्नी दियोल को अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिली तो उन्होंने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी जानकारी साझा की। बता दें कि सन्नी देयोल ने दो दिसंबर बुधवार को मुंबई के लिए निकलना था। इसलिए हवाई यात्रा से पहले प्रक्रिया पूरी करने के लिए सांसद सन्नी देयोल ने कोविड जांच के लिए अपना सैंपल नेरचौक मेडिकल कालेज भेजा था। हालांकि इससे पहले भी उन्होंने मनाली में अपना रैपिड टेस्ट करवाया था, जहां पर उनकी रिपोर्ट नेगटिव रही थी। कुछ दिनों पहले मुंबई में कंधे की सर्जरी करवाने के बाद वह आराम करने मनाली अपने स्टाफ के साथ पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी आए थे, लेकिन वे सभी वापस मुंबई लौट गए हैं। एक महीने से मनाली के दशाल गांव में सन्नी दियोल रह रहे हैं। हालांकि उनके करीबी की मानें तो सनी भाई हर दस दिन बाद कोविड-19 जांच के लिए टेस्ट करवाते रहते हैं। लेकिन मुंबई जाने से पहले सन्नी दियोल से गत मंगलवार को ही अपना सेंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सन्नी दियोल को पूरी जानकारी फोन के माध्यम से दे दी है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के एक डाक्टर को भी नियुक्त किया गया है, जो कि पल-पल की जानकारी लेते रहेंगे।

क्या कहते हैं बीएमओ नग्गर

बीएमओ नग्गर डा. रणजीत सिंह की मानें तो मंगलवार को सन्नी दियोल का सैंपल लिया था, जहां पर उनकी रिपोर्ट देर शाम पॉजिटिव आई है। सन्नी दियोल के साथ साथ उनके स्टाफ के भी चर लोगों के सैंपल भरे गए थे, जिनमें से एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाकी तीन के सेंपल फिर से लिए जाएंगे। बीएमओ ने कहा कि सन्नी दियोल व उनके स्टाफ के सदस्यों को बता दिया गया है कि कौन सी दवा खानी है और किस तरह से अपना ख्याल रखना है।

मनाली में फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं सन्नी

सन्नी देओल मनाली में फिल्म सिटी बनाने को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। इस विषय में सन्नी ने कई जगह पर जाकर जमीन की भी तलाश की, लेकिन सन्नी के दोस्त की मानें तो महंगी जमीन होने के कारण सन्नी ने अपना इरादा बदला। सन्नी ने फिल्म सिटी को लेकर प्रदेश सरकार से जमीन उपलब्ध करवाने को कहा है। सन्नी के दोस्त की मानें तो वह अभी भी फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं। बेशर्त सरकार जमीन उपलब्ध करवाए।

निजी दौरे पर पिछले कुछ दिनों से कुल्लू-मनाली की हसीन वादियों में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता एवं सांसद सन्नी देयोल मुंबई लौटने से पहले ही कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। मंगलवार देर शाम मनाली में नेरचौक मेडिकल कालेज से मिली रिपोर्ट में सन्नी देओल के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, लेकिन कुल्लू स्वास्थ्य विभाग के पास देर तक रिपोर्ट न पहुंच पाने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया को कोई भी जानकारी की पुष्टि से साफ इनकार किया, लेकिन जैसे ही सन्नी दियोल को अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिली तो उन्होंने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी जानकारी साझा की। बता दें कि सन्नी देयोल ने दो दिसंबर बुधवार को मुंबई के लिए निकलना था।

इसलिए हवाई यात्रा से पहले प्रक्रिया पूरी करने के लिए सांसद सन्नी देयोल ने कोविड जांच के लिए अपना सैंपल नेरचौक मेडिकल कालेज भेजा था। हालांकि इससे पहले भी उन्होंने मनाली में अपना रैपिड टेस्ट करवाया था, जहां पर उनकी रिपोर्ट नेगटिव रही थी। कुछ दिनों पहले मुंबई में कंधे की सर्जरी करवाने के बाद वह आराम करने मनाली अपने स्टाफ के साथ पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी आए थे, लेकिन वे सभी वापस मुंबई लौट गए हैं। एक महीने से मनाली के दशाल गांव में सन्नी दियोल रह रहे हैं। हालांकि उनके करीबी की मानें तो सनी भाई हर दस दिन बाद कोविड-19 जांच के लिए टेस्ट करवाते रहते हैं। लेकिन मुंबई जाने से पहले सन्नी दियोल से गत मंगलवार को ही अपना सेंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सन्नी दियोल को पूरी जानकारी फोन के माध्यम से दे दी है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के एक डाक्टर को भी नियुक्त किया गया है, जो कि पल-पल की जानकारी लेते रहेंगे।

क्या कहते हैं बीएमओ नग्गर

बीएमओ नग्गर डा. रणजीत सिंह की मानें तो मंगलवार को सन्नी दियोल का सैंपल लिया था, जहां पर उनकी रिपोर्ट देर शाम पॉजिटिव आई है। सन्नी दियोल के साथ साथ उनके स्टाफ के भी चर लोगों के सैंपल भरे गए थे, जिनमें से एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाकी तीन के सेंपल फिर से लिए जाएंगे। बीएमओ ने कहा कि सन्नी दियोल व उनके स्टाफ के सदस्यों को बता दिया गया है कि कौन सी दवा खानी है और किस तरह से अपना ख्याल रखना है।

मनाली में फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं सन्नी

सन्नी देओल मनाली में फिल्म सिटी बनाने को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। इस विषय में सन्नी ने कई जगह पर जाकर जमीन की भी तलाश की, लेकिन सन्नी के दोस्त की मानें तो महंगी जमीन होने के कारण सन्नी ने अपना इरादा बदला। सन्नी ने फिल्म सिटी को लेकर प्रदेश सरकार से जमीन उपलब्ध करवाने को कहा है। सन्नी के दोस्त की मानें तो वह अभी भी फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं। बेशर्त सरकार जमीन उपलब्ध करवाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App